एसपी सिटी ने बताया कि प्रकरण में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया जा रहा है
अयोध्या। जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने काला सोना के गोरखधंधे में एक चालक समेत चार को गिरफ्तार किया है। गिरोह कोयले में लोहे की गंदगी चारकोल और अन्य सामान मिला कर ग्राहकों को चूना लगा रहा था। पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर एक सफारी कार, एक बेचे गए कोयले की रकम बरामद की है।
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली थी कि विभिन्न कोयला खानों से मंगाया जा रहे कोयले की खेप के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। गिरोह खान के शुद्ध कोयले को अन्यत्र मोटे मुनाफे में बेच ले रहा है और कोयले की खेप में लोहा बनाने के दौरान निकले गंदगी चारकोल और अन्य सामान मिला दे रहा है। जिसके चलते व्यापारियों के पास ग्राहकों की ओर से शिकायत आ रही है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने जनपद के क्राइम ब्रांच की स्वाग टीम तथा सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण के अभियान के तहत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर राजाराम पैलेस के पास गिरफ्तार इन लोगों ने अपना नाम पता हबीब उर्फ गुड्डू खान निवासी जनता धर्म कांटा थाना छावनी जनपद बस्ती और बनवारी लाल निवासी अजमेरी थाना अजीतगढ़ जनपद सीकर राजस्थान, बनवारी निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान व रामनरेश निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान बताया है। पकड़े गए लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक ट्राला आरजे 05 जीए 3836 मय मिलावटी कोयला, एक सफारी कार यूपी 32 केसी 0944 और खान से लोड किए गए शुद्ध कोयले की बिक्री से हासिल 80 हजार 500 रुपये बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रकरण में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया जा रहा है l
You may also like
-
भारतीय नौसेना के लिए आठ मिसाइल सह गोला बारूद नौकाओं की खरीद हेतु मैसर्स सीकोन, विशाखापट्टनम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर
-
भारत में जल्द ही बनाए जाएंगेविश्व – स्तरीय ड्रेजर्स
-
राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ का उद्घाटन किया
-
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न केवल अयोध्या में लगाए जय श्री राम के नारे, राममंदिर के लिए समर्पित की निधि, मांगी दुआ
-
21वीं सदी में आईआईटी को स्वदेशी प्रौद्योगिकी संस्थान के अगले चरण में ले जाने की जरूरत- पीएम नरेंद्र मोदी