पहले फेज में प्लेटफार्म नम्बर दो 600 मीटर लम्बा व 12 मीटर चौड़ा तथा प्लेटफार्म नम्बर एक 140 मीटर लम्बा व 12 मीटर चौड़ा होगा
दो लाईनों को बढ़ाकर इनकी संख्या पांच की जायेगी, स्टेशन का नया भवन भी बनेगा
दूसरे फेज में पहला प्लेटफार्म 600 मीटर लम्बा व 40 मीटर चौड़ा किया जायेगा। इसके साथ में वुड्स ओवरबिज भी बनेगा
अयोध्या, 14 मार्च। सलारपुर रेलवे स्टेशन का दो फेज में पुर्ननिर्माण होगा। जिसमें भवन निर्माण को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने भूमि पूजन किया। जिसमें पहले फेज में प्लेटफार्म नम्बर दो 600 मीटर लम्बा व 12 मीटर चौड़ा तथा प्लेटफार्म नम्बर एक 140 मीटर लम्बा व 12 मीटर चौड़ा होगा। दो लाईनों को बढ़ाकर इनकी संख्या पांच की जायेगी। स्टेशन का नया भवन भी बनेगा। दूसरे फेज में पहला प्लेटफार्म 600 मीटर लम्बा व 40 मीटर चौड़ा किया जायेगा। इसके साथ में वुड्स ओवरबिज भी बनेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या की महिमा व गरिमा के अनुसार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा मिले तथा अयोध्या में प्रवेश करते ही उनके समक्ष विकास की तस्वीर आये रेलवे विभाग इसके लिए प्रयासरत है। भविष्य में और ट्रेने चलें इसके लिए दोहरीकरण व विद्युुतीकरण हो रहा है। दोहरीकरण को लेकर सभी रेलवे स्टेशनों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत सलारपुर रेलवे स्टेशन के भवन निर्माण का भूमि पूजन हुआ है।
महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें कार्य काफी प्रगति पर चल रहा है। इसके साथ में अयोध्या आने वाले पयर्टकों को जल्द एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके तहत अयोध्या से जुड़ी सभी सड़कों को आवगमन के लिए बेहतर बनाया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार अयोध्या का सर्वांगीण विकास कर रही है। श्रद्धालुओं को उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, एलडीबी चेयरमैन इन्द्रभान सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, प्रहलाद सिंह, महेश प्रताप सिंह, रामजी वर्मा, कमलेश सिंह, वीरसेन सिंह काका, लवलेश दूबे, अशोक सिंह, राधेश्याम मिश्रा, दुर्गा शुक्ला, राकेश चौधरी, महेश पाण्डेय, निजामुद्दीन, परमानंद मिश्रा, अमित गुप्ता, आकाश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।
You may also like
-
प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा
-
डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के मामलों में हाल ही में आयी तेजी को रोकने और उसके प्रबंधन के लिए राज्यों/ केंद्रशासित क्षेत्रों द्वारा किए गए उपायों की समीक्षा की
-
वैक्सीन की खुराकों की संख्या 12 करोड़ से अधिक
-
भारत : आरटीपीसीआर जांचों की संवेदनशीलता और विशिष्टता पहले की ही तरह
-
सुशील चंद्रा ने भारत के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला