अन्यअपराधअयोध्याकारोबारखेलदेश – दुनियाधर्मफेस्टिवल्सब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनयात्राराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलशिक्षासमाचार

मंडलायुक्त ने विकास कार्यो को लेकर उनके सम्बंधित विभाग , कार्यदायी संस्थाओं के साथ की बैठक , तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश

अयोध्या lआयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या एमपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार तथा ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक कमलेश सोनी के अतिरिक्त अन्य विभागों के चल रहे विकास कार्यो को लेकर उनके सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व उनके कार्यदायी संस्थाओं के साथ लम्बी बैठक कर जानकारी प्राप्त की l इसके साथ ही तेजी से विकास कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये

उन्होंने आगे बताया कि आनगोइन कार्य के अन्तर्गत राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शननगर, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर आईटीआई , दशरथ महल सत्संग भवन, यात्री सहायता केन्द्र, रैन बसेरा, रानी हो मेमोरियल पार्क, रामकथा पार्क का विस्तारीकरण का कार्य, रामायण सर्किट थीम के अन्तर्गत अयोध्या में विकास कार्य, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, राम की पैड़ी का कार्य, सिटी वाइड इन्टरवेशन कार्य, अयोध्या के मुख्य मार्ग, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, पैदल यात्री मार्ग का नवीनीकरण, लक्ष्मन किला घाट के विकास एवं निर्माण कार्य की परियोजना, गुप्तारघाट के निर्माण कार्य की परियोजना, जनपद अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस क्लब के निर्माण कार्य का कार्य, पुलिस बैरक का निर्माण 200 व्यक्तियों की संख्या, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, विभागीय कार्य एवं क्लास रूम का निर्माण कार्य, श्रीराम चिकित्सालय में आवासीय भवनों का निर्माण, नगर निगम अयोध्या पेयजल योजना फेस-3 एवं फेस-2, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुविधाओं के विस्तारीकरण का कार्य के साथ प्रस्तावित कार्यो के अन्तर्गत धर्माथ कार्य विभाग के अन्तर्गत मार्ग चौड़ीकरण, फोरलेन निर्माण, नाली एवं नाली के निर्माण, पब्लिक पार्किंग सुविधाओं तथा जनसुविधाओं का विकास के अन्तर्गत 400 दुकानों को बी-स्थापित करने की योजना, नयाघाट चौराहा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 फोरलेन सड़क का नवनिर्माण कार्य, अशर्फी भवन से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण, अयोध्या में बूथ नम्बर 4 से रामघाट चौराहा होते हुये हनुमान गुफा तक उपलब्ध भूमि पर सुविधा विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सरयू से राम जन्मभूमि तक जाने वाली सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण एवं सुविधायुक्त बनाया जाने सम्बंधी कार्य, पर्यटन विभाग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो में हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में फसाड लाइटिंग का कार्य, निर्माणाधीन बस स्टेशन के संचालन का कार्य, क्वीन हो मेमोरियल पार्क में स्थित परिवहन विभाग के पुराने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण एवं भूमि स्थानान्तरण के कार्य, सूर्यकुण्ड भरतकुण्ड के विकास से सम्बंधित कार्य, अयोध्या में शवदहा ग्रहों का समयक विकास, चारों तरफ वाहनों के पार्किंग हेतु पार्किंग स्थलों का विकास, भविष्य के लिए मुख्य मार्गो के आसपास लखनऊ एवं रायबरेली रोड पर पार्किंग स्थल का विकास के कार्य सहित नागरिक उड्डयन विभाग के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भूमि क्रय के कार्य, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अन्तर्गत अयोध्या गोरखपुर राजमार्ग का विकास आदि की समीक्षा की गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, डीएफओ मनोज खरे, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, डीसी मनरेगा डा. नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अपर नगर आयुक्त कृषि, लोक निर्माण विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button