अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में देव दीपावली के अवसर पर श्री सीतारामदास ओंकारनाथ देव द्वारा स्थापित श्री रामजानकी सुरसर मंदिर आश्रम, वासुदेव घाट में अयोध्या अखिल भारत जयगुरु सम्प्रदाय द्वारा तीन दिवसीय 5 नवंबर से 7 नवंबर तक गत वर्षो की भांति दिव्य श्री रामोत्सव के साथ अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल महोत्सव के सहित होंगे विविध कार्यक्रम।
इसमें अखिल भारतीय जयगुरु संप्रदाय के आचार्य किंकर विठ्ठल रामानुज महाराज की उपस्थिति में देश विदेश के विद्वानों का होगा व्याख्यान। समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अनेकों विद्वान अपने विचार विभिन्न विषयों पर रखेंगे।
समारोह में संगीत के साथ विश्व कल्याण यज्ञ, लेजर लाइट एंड साउंड शो, श्री सीता रामायण और नित्य श्री भजन संगीत सहित होंगे अनेकों कार्यक्रम। 5 नवंबर को डॉ विंदेश्वरी पाठक संयोजन में 350 विधवा महिलाएं जलाएंगे एक लाख दीप और समापन के अवसर पर 7 नवंबर को भारतीय रेलवे मजदूर गोदाम यूनियन के 7000 लोग एक लाख दीप जला करके समापन करेंगे।
अखिल भारतीय जयगुरु संप्रदाय के महासचिव प्रियनाथ चट्टोपाध्याय ने बताया ने बताया कि अयोध्या में राम उत्सव के साथ लिटरेचर महोत्सव का आयोजन पहली बार होगा जिसमें प्रभु श्रीराम पर आधारित 20 विषयों पर अलग-अलग विद्वान चर्चा करेंगे। जिसमें मुख्य रुप से राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी केंद्र में मंत्री मीनाक्षी लेखी छत्तीसगढ़ के बृजमोहन अग्रवाल अपर्णा यादव भजन गायिका साधना सरगम डॉ सरयू बाला संतूर वादक पंडित अरुण भट्टाचार्य पंडित रमेश नारायण काशी विश्वनाथ के मुख्य पुजारी गुड्डू महाराज सहित नेपाल श्रीलंका भूटान वेटिकन सिटी ऑस्ट्रेलिया सहित 10 देशों के अतिथियों का कार्यक्रम कंफर्म हो गया है इसके साथ ही देश विदेश के और भी विद्वान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
You may also like
-
भारत को षडयंत्र के तहत हिंदू राष्ट्र नहीं रहने दिया गया-अस्मिता भंडारी
-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की
-
कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल यूपीएए द्वारा सर्वोत्कृष्ट शिक्षाविद से सम्मानित
-
अटल जयंती पर 25 दिसम्बर की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
-
रामपथ के चौड़ीकरण में 535 बैनामा,756 भू-स्वामियों से जमीन ली