रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना के लिए आठ मिसाइल सह गोला बारूद नौकाओं की खरीद हेतु मैसर्स सीकोन, विशाखापट्टनम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर
प्रविष्टि तिथि: 24 FEB by PIB Delhi
मैसर्स सीकोन (एसईसीओएन), विशाखापट्टनम के साथ 19 फरवरी 2021 को भारतीय नौसेना ने आठ मिसाइल सह गोला बारूद वाली नौकाओं के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इन नौकाओं की डिलिवरी 22 जुलाई से शुरू होने वाली है।
इन नौकाओं का इस्तेमाल किसी भी मिशन पर मिसाइलों को लाने- ले जाने और गोला-बारूद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। परियोजना भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
You may also like
-
भारत को षडयंत्र के तहत हिंदू राष्ट्र नहीं रहने दिया गया-अस्मिता भंडारी
-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की
-
कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल यूपीएए द्वारा सर्वोत्कृष्ट शिक्षाविद से सम्मानित
-
अटल जयंती पर 25 दिसम्बर की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
-
रामपथ के चौड़ीकरण में 535 बैनामा,756 भू-स्वामियों से जमीन ली