अयोध्या l श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दिव्य व भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह एक लाख एक रुपये की निधि राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित किया है।यह धनराशि उन्होंने चेक के माध्यम से ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा व उनकी टीम को अपने आवास पर दिया।
इस दौरान प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि धर्म नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर हम लोगों की आखों के सामने बनने जा रहा है।मंदिर निर्माण में इस छोटी सी सेवा देकर वे अपने व अपने परिवार की तरफ से लोगो से अपील कर रहे हैं कि वे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले , जिससे अयोध्या में भगवान राम का दिव्य व भव्य मंदिर बन सके।

You may also like
-
भारत को षडयंत्र के तहत हिंदू राष्ट्र नहीं रहने दिया गया-अस्मिता भंडारी
-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की
-
कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल यूपीएए द्वारा सर्वोत्कृष्ट शिक्षाविद से सम्मानित
-
अटल जयंती पर 25 दिसम्बर की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
-
रामपथ के चौड़ीकरण में 535 बैनामा,756 भू-स्वामियों से जमीन ली