अवध विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने राममंदिर के निर्माण के लिए समर्पित की एक लाख एक रुपये की निधि

अयोध्या l श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दिव्य व भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह एक लाख एक रुपये की निधि राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित किया है।यह धनराशि उन्होंने चेक के माध्यम से ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा व उनकी टीम को अपने आवास पर दिया।

इस दौरान  प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि धर्म नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर हम लोगों की आखों के सामने बनने जा रहा है।मंदिर निर्माण में इस छोटी सी सेवा देकर वे अपने व अपने परिवार की तरफ से लोगो से अपील कर रहे हैं कि वे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले , जिससे अयोध्या में भगवान राम का दिव्य व भव्य मंदिर बन सके।

वेबसाइट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या बोलती है़ के लेखकों के द्वारा लिखे गए है जिनका सर्वाधिकार वेबसाइट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरुप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया )प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है , प्रतिलिप्यधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है !