अयोध्यादेश – दुनियाधर्मराज्यराष्ट्रीयसमाचार

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने  राममंदिर निर्माण के लिए दी गुप्त समर्पण निधि

अयोध्या l बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने  राममंदिर निर्माण के लिए गुप्त समर्पण निधि बंद लिफाफा में समर्पित किया l यह समर्पण निधि इकबाल अंसारी ने अपने वालिद मरहूम हाजी हाशिम अंसारी , इकबाल अंसारी ने अपनी पत्नी , बेटी , बेटे के नाम का भी समर्पित की । उनके इस कदम की अयोध्या सहित पूरे देश में प्रशंसा हो रही है l

अयोध्या बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने श्री राधाकृष्ण छपे लिफाफा में अंशदान रखकर अपने हाथ से राम मंदिर समर्पण निधि समर्पण निधि अभियान का अंतिम दिन दी lसमर्पण निधि अभियान मकर संक्रांति को शुरू हुआ था lअंसारी ने कहा कि दान देना दान लेना हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों में मान्य है l धार्मिक कार्यों को दान से पूरा किया जाता है l हमारा मजहब कहता दान गुप्त ही देना चाहिये l

इक़बाल ने कहा कि  पूरे हिदुस्तान में राम मंदिर के लिए दान लिया गया लेकिन कोई विवाद नही हुआ यह खुशी की बात है l समर्पण निधि कार्यक्रम शुरू हुआ तो लोगों ने तरह तरह की बात की l इक़बाल अंसारी ने कहा कि हमारा मजहब कहता है कि सभी धर्मों का सम्मान करो l हम और हमारे वालिद मरहूम हाशिम अन्सारी का किसी से विवाद नही रहा l हिन्दू -मुसलमानों में कोई भेद नही l हिंदुस्तान में दोनो साथ रह रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है l अयोध्या में राम मंदिर बनने से अयोध्या की ख़ूब तरक्की होगी ।

Related Articles

Back to top button