अयोध्याधाम। विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवक पुरम में देश भर के प्रमुख बजरंगियों का प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है।जिसका शुभारंभ हो गया है.जो कि 16 मार्च तक चलेगा।मंगलवार को बजरंग दल ने अयोध्या में पथ संचलन किया।
इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने जानकारी दी है कि जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी प्रांतों से लगभग 275 कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल किया गया है। जिसमें बौद्धिक अभ्यास के साथ शारीरिक वर्ग, युद्ध की ट्रेनिंग दिया जाएगा। तो वही इस बार एसटी की विशेष अभ्यास दिए जाने की योजना तैयार की है।इस संगठन के पहले बदलाव में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अब नए ड्रेस में दिखाई देंगे। जिसके लिए ग्रे रंग का नया ड्रेस लागू किया गया है। जिसके शर्त के पीछे बजरंग दल का होमोग्राम लगाया गया है। जबकि अभी तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार का ड्रेस लागू नहीं किया गया था। जिसके कारण सभी कार्यकर्ता भगवा रंग को ही पहनते थे। लेकिन अब बजरंग दल के आयोजनों में नई ड्रेस को धारण करने के बाद ही शामिल होंगे। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने बताया कि पूरे देश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए नया गणवेश तैयार किया गया है जिसे पहनकर सभी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे साथ ही सप्ताहिक मिलन व अन्य प्रमुख आयोजनों में इस ड्रेस का प्रयोग किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में गीता जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला शौर्य दिवस भी अब सूर्य संचालन दिवस के रूप में बजरंग दल के कार्यकर्ता देश भर में मनाएंगे। इस दौरान पद संचलन का आयोजन भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाता है दंड युद्ध सहित अन्य कई प्रकार की प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में दिए जाते हैं जिससे हिंदू समाज की सुरक्षा कर सकें।
You may also like
-
हाइवे पर ट्रकों से मोबाइल व अन्य सामान की चोरी की घटनाओं का अनावरण, अन्तर्जनपदीय गैंग के 02 अपराधी गिरफ्तार
-
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह का निर्माण शुरू
-
स्वावलंबी भारत अभियान की कार्यशाला में लिया गया युवाओं को रोजगार देने का संकल्प
-
राममंदिर के आसपास के कार्यो में रात्रि शिफ्ट काम को प्राथमिकता दिया जाय-मण्डलायुक्त
-
उधार लेने वाले ने अपने साथ लूट का झूठा नाटक खेल डाला,लूट की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाला ही सलाखों के पीछे