अयोध्याधर्मफेस्टिवल्समौसमयात्राराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलसमाचार

रामजन्मभूमि मंदिर के अंदर श्रद्वालु किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, मोबाइल एवं प्रसाद लेकर अन्दर नही जा सकते

प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक

मण्डलायुक्त  गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एलएनटी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

जिसमें श्रीराम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा एवं बेहतर ढंग से आने वाले श्रद्वालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो सकें इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामजन्मभूमि मंदिर के अंदर श्रद्वालु किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, मोबाइल एवं प्रसाद लेकर अन्दर नही जायेंगे।

निकास मार्ग पर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण

यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को दर्शन के पश्चात निकास मार्ग पर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

दर्शन हेतु आने वाले विकलांग, वृद्व दर्शनार्थियों के लिए गोल्फ कोर्ट (ई-रिक्शा) की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा

दर्शन हेतु आने वाले विकलांग, वृद्व दर्शनार्थियों के लिए गोल्फ कोर्ट (ई-रिक्शा) की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने आदि की व्यवस्था को और सुदृण करने के निर्देश दिए जिससे  दर्शन में कम से कम समय लगे।मण्डलायुक्त  गौरव दयाल ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ, पीएसी आदि बलों के जवान तैनात है उन्हें सख्त हिदायत दी गयी है कि आने वाले श्रद्वालुओ के साथ पुलिस मित्र के रूप में व्यवहार कर श्रद्वालुओं की जो भी जिज्ञासा हो उसे वहां पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस के जवान धैर्यता के साथ सुने और उनकी जिज्ञासा के बारे में विस्तार से बतायें।

जिलाधिकारी ने दर्शन के समस्त मार्गों यथा जन्म भूमि पथ,  राम पथ, धर्म पथ आदि सहित सम्पूर्ण अयोध्या धाम में साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन एवं दर्शन की और सुगम व्यवस्था तथा बेहतर साफ–सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को कम से कम समय में और भी व्यवस्थित रूप से श्री राम लला के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन के समस्त मार्गों यथा जन्म भूमि पथ,  राम पथ, धर्म पथ आदि सहित सम्पूर्ण अयोध्या धाम में साफ सफाई की नियमित बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है इन सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे अयोध्या धाम आने वाले सभी श्रद्धालु एक सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएं।

बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में गमलों एवं फ्लावरिंग को नियमित व्यवस्थित रखे

यहां पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाएं ही अयोध्या की छवि को निर्धारित करेंगी। अतः सभी को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर में गमलों एवं फ्लावरिंग को नियमित व्यवस्थित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी समस्त सुविधाओं एवं गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारी एवं एल एण्ड टी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button