रामनगरी में लगभग दो माह तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का उद्घाटन
अलवर राजस्थान के प्रसिद्ध लोकगायक पद्म श्री अलवर खान राजस्थानी तथा लखनऊ की पूनम श्रीवास्तव की प्रस्तुति
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामनगरी में लगभग दो माह तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का उद्घाटन राम की पैड़ी पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने किया। जहां अलवर राजस्थान के प्रसिद्ध लोकगायक पद्म श्री अलवर खान राजस्थानी तथा लखनऊ की पूनम श्रीवास्तव की प्रस्तुति हुई।
कुल पांच बड़े मंचो सहित कुल 20 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राम की पैड़ी, राम कथा पार्क, अर्न्तराष्ट्रीय राम कथा संकुल, तुलसी उद्यान तथा भजन संध्या स्थल के सजे मंचों पर प्रवचन, रामलीला, लोकसंगीत, लोक नृत्य, पारम्परिक गीत, मयूर नृत्य, झूमर नृत्य, बिरहा, कव्वाली, कथक, बांसूरी वादन, अनेक परम्परिक विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे है। थाइलैंड, बैंकाक, सिंगापुर तथा श्रीलंका से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन करने कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं।
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा आज पूरा विश्व अयोध्या की ओर देख रहा है। सभी सनातनियों की अभिलाषा है कि वे अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करें। रामनगरी विश्व की आध्यत्मिक राजधानी के रूप में उभर रही है। लोक विधाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण अयोध्या में सम्पूर्ण भारत के दर्शन हो रहे है।