Zee5 की सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में कॉमेडी करते दिखेंगे वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह, जानें- कब होगी रिलीज
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह प्राइम की बेहद चर्चित म्यूजिकल सीरीज बंदिश बैंडिट्स के बाद एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में हंगामा मचाने के लिए तैयार हैं। Zee5 की कॉमेडी ड्रामा सीरीज कौन बनेगा शिखरवती में नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। साथ में रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, अन्या सिंह, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। कौन बनेगी शिखरवती का ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया। सीरीज 7 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजा मृत्युंजय सिंह (नसीरुद्दीन शाह) को कई सालों से वेल्थ टैक्स ना भरने की वजह से 32 करोड़ का नोटिस आता है। पुरखों के महल में अपनी राजशाही की पुरानी लकीरों को पीटते मृत्युंजय सिंह को सलाहकार रघुबीर यादव सलाह देते हैं कि अपनी चारों बेटियों देवयानी, गायत्री, कामिनी और उमा को यहां बुला लें और वो ही टैक्स भी भरें। चारों बहनों की आपस में बनती नहीं है और वो दूसरे शहरों में रहती हैं। बहनों के किरदार लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह ने निभाये हैं।