अयोध्यादेश – दुनियाधर्मराजनीतिराष्ट्रीयसमाचार

एक जून को श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह की प्रथम शिला रखेगे सीएम योगी, मौजूद रहेंगे ट्रस्टी व डिप्टी सीएम केशव

अयोध्या धाम में आगामी बुधवार एक जून को श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह की प्रथम शिला रखने के पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ संत धर्माचार्यों के साथ ही मंदिर आंदोलन से जुड़े हिंदू संगठनो के पदाधिकारियों सहित राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य वा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।मंदिर ट्रस्ट पूजन कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने की तैयारी में जुटा है।ज्ञातव्य हो श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट तीव्रता के साथ चोबीस घंटे सक्रिय है।

लगातार मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र का दिल्ली से अयोध्या दौरा तथा हो रहे निर्माण कार्यों के प्रत्येक पहलुओंं पर ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश देने से मंदिर का कार्य लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है।

ऐसे में जब पिलिंथ/फर्श का कार्य मई माह के अंत में पूर्ण हो रहा तो ट्रस्ट अब बुधवार एक जून को कुशल शिल्पकारों द्वारा सितंबर1990 में निर्मित हुए गर्भगृह के प्रथम शिला को शुभ मुहूर्त में संतो और संघप परिवार के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक पूजन के साथ रखकर इसे स्मरणीय बनाने की तैयारी में जोर शोर से लगा है।

 

Related Articles

Back to top button